कार्तिक आर्यन से ऋतिक रोशन तक, देखिए कोविड-19 लॉकडाउन में कैसे बदल गया सितारों का लुक

कोविड-19 लॉकडाउन में कैसे बदल गया सितारों का लुक

जब से कोरोना वायरस का प्रकोप देश में बढ़ा है लॉकडाउन भी 3 मई तक बढ़ा दिया गया है। हर कोई सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहा है। बॉलीवुड इंडस्ट्री का काम बंद है और ज्यादातर सितारे अपने परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं।  आजकल सितारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अधिक सक्रिय हैं। अब वे कुकरी, पेंटिंग, टिकटॉक आदि के रूप में अपनी छिपी हुई प्रतिभाओं को साझा कर रहे हैं, लेकिन एक बात जो सभी के बीच आम है कि सितारे अब बिना मेकअप के वीडियो शेयर कर रहे हैं। वहीं मेल सितारे बिना शेव के नजर आ रहे हैं। यहां हम आपको कुछ ऐसे ही सितारों के लॉकडाउन लुक को दिखाने जा रहे हैं।

आयुष्मान खुराना

आयुष्मान खुराना जिन्हें आखिरी बार शुभ मंगल ज्यादा सावधान में देखा गया था उनका लुक आजकल ऐसा है।

कार्तिक आर्यन

View this post on Instagram

Kaise shave kar dun yaar ? Yeh bhi sexy kam nahi hai 🤓

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan) on

लड़कियों के फेवरेट आयुष्मान खुराना कुछ इस लुक में नजर आ रहे हैं।

ऋतिक रोशन​

लॉकडाउन में ऋतिक रोशन ने हेयर कलर नहीं किया और अपना सॉल्ड एंड पेपर लुक से फैन्स को इम्प्रेस कर रहे हैं।

विकी कौशल

View this post on Instagram

Pass it on and do return. “🙂”

A post shared by Vicky Kaushal (@vickykaushal09) on

लॉकडाउन में उरी स्टार विकी कौशल का लुक कुछ ऐसा है।

सिद्धांत चतुर्वेदी

गली बॉय के एमसी शेर सिद्धांत चतुर्वेदी लॉकडाउन में कुछ इस तरह नजर आ रहे हैं।

 



source https://www.indiatv.in/entertainment/bollywood-from-kartik-aryan-to-hrithik-roshan-see-how-the-stars-look-in-the-covid-19-lockdown-705054
Reactions

Post a Comment

0 Comments