सलमान खान ने ट्विटर पर पूरे किए 40 मिलियन फॉलोवर्स, फैन्स दे रहे हैं बधाई

सलमान खान Image Source : TWITTER

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने ट्विटर पर 40 मिलियन फॉलोअर्स पूरे कर लिए और उनके फैंस की खुशी का ठिकाना ना रहा। सुपरस्टार के फैन्स ट्विटर पर  # 40MSalmaniacsOnTwitter के साथ ट्वीट करना शुरू किया और थोड़ी ही देर में ये ट्वीट्स छा गए। अपने दबंग रवैये और दयालु दिल के लिए जाने जाने वाले, सलमान खान की सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर फैन्स की संख्या बहुत ज्यादा है। ट्विटर पर 40M के साथ, अभिनेता इस लोकप्रियता का आनंद लेने वाले दूसरे भारतीय सेलिब्रिटी बन गए हैं। नंबर 1 पर अमितभ बच्चन हैं। कुछ महीने पहले, बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान भी ट्विटर पर 40 मिलियन के निशान तक पहुंच गए थे। लेकिन बाद में उनकी फॉलोइंग कम हो गई।

सलमान खान के ट्विटर पर 40 मिलियन फॉलोवर्स होने पर फैन्स उन्हें बधाई दे रहे हैं और सिर्फ ट्विटर पर ही नहीं, फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे दूसरे प्लेटफॉर्म्स पर भी उन्हें बधाई मिल रही है। फैन्स सलमान की तस्वीरों पर खबसूरत कैप्शन लिखकर शेयर कर रहे हैं और अपना पसंदीदा स्टार को बधाई दे रहे हैं।देखिए फैन्स उन्हें कैसे बधाई दे रहे हैं-

सिर्फ ट्विटर पर ही नहीं सलमान खान हाल ही में ज्वाइन हुए यूट्यूब पर भी धमाल मचा रहे हैं। सलमान खान हाल ही में यूट्यूब पर आए और  3 दिन के अंदर करीब 300 हजार फॉलोवर्स हो गए हैं,वहीं सलमान खान के गाने 'प्यार करोना' को करीब 3.5 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। गाना यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है।  यह गाना सलमान खान ने कोरोना वायरस पर बनाया है और लोगों को कई संदेश दिए हैं, देखिए गाना-

बॉलीवुड की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें-



source https://www.indiatv.in/entertainment/bollywood-salman-khan-completes-40-million-followers-on-twitter-fans-are-congratulating-705074
Reactions

Post a Comment

0 Comments