अपारशक्ति खुराना की ऑडियो शॉर्ट फिल्म 'हिसाब बारबर' रिलीज

अपारशक्ति खुराना Image Source : TWITTER

मुंबई: साल 2016 में 'दंगल' के साथ बॉलीवुड डेब्यू से पहले रेडियो जॉकी के रूप में काम के दौरान अभिनेता अपारशक्ति खुराना ने 'हिसाब बारबर' नामक एक शार्ट आडियो फिल्म बनाई, जिसका उन्होंने अब जाकर सोमवार को अपने सोशल मीडिया पर किया। उन्होंने लिखा, "जो लोग नहीं जानते हैं, मैंने पांच साल पहले एक रेडियो स्टेशन पर काम किया और अपने नए ऑडियो शो के पायलट पर काम कर रहा था, लेकिन नियति की अन्य योजनाएं थीं। मेरे नसीब में फिल्म 'दंगल' आई जिसका मैं आज तक आभारी हूं। जिसके कारण मुझे शो को बीच में ही छोड़ना पड़ा।

ऑडियो लघु फिल्म सुहानी और उसके सहपाठी रिंकू नामक एक लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है, जो बताती है कि कैसे स्कूल में अपने वर्षों के दौरान एक-दूसरे को नापसंद करने के बाद, वे एक-दूसरे के प्यार में पड़ जाते हैं।

अपारशक्ति खुराना को आपने स्त्री, लुका छुपी और पति, पत्नी और वो जैसी फिल्मों में देखा है। अपारशक्ति खुराना बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना के भाई हैं।



source https://www.indiatv.in/entertainment/bollywood-aparshakti-khurana-s-audio-short-film-hisab-barbar-released-704812
Reactions

Post a Comment

0 Comments