दशरथ-कौशल्या के लिए रामानंद सागर ने क्यों कास्ट किए थे रियल लाइफ के पति-पत्नी?

दशरथ-कौशल्या

रामानंद सागर का शो रामायण टीवी की दुनिया का ऐतिहासिक शो बन चुका है। इस सीरियल में काम करने वाले सितारों की स्टारडम उस वक्त किसी बॉलीवुड सेलिब्रिटी से कम नहीं थी, बल्कि ज्यादा ही थी। लोग राम-सीता का किरदार निभाने वाले कलाकार अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया को पूजते थे। रामानंद सागर ने राम-सीता ही नहीं बहुत सारे कलाारों को बहुत सोच समझकर चुना था। तभी तो उनका ऑनलाइन प्रजेंस कमाल का होता था। इतना ही नहीं रामानंद सागर ने राजा दशरथ और  रानी कौशल्या का चयन बेहद सोचकर किया, आप शाय  ना जानते हों लेकिन राजा दशरथ और कौशल्या का रोल निभाने वाले एक्टर्स रियल लाइफ में भी पति-पत्नी हैं। रामानंद सागर ने जानबूझकर ऐसा किया जिससे दोनों की केमिस्ट्री शानदार लगे और लोगों को ये जोड़ी रियल लगे।



source https://www.indiatv.in/entertainment/tv-ramanand-sagar-cast-for-dasharatha-kaushalya-real-life-husband-and-wife-705068
Reactions

Post a Comment

0 Comments