अमिताभ बच्चन के बंगले में घुसा चमगादड़, महानायक बोले- कोरोना पीछा ही नहीं छोड़ रहा है...

अमिताभ बच्चन के बंगले में घुसा चमगादड़ Image Source : INSTAGRAM

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के बंगले में एक चमगादड़ घुस गया और जमकर उत्पात मचाया। बिग बी ने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने लिखा कि कोरोना वायरस पीछा ही नहीं छोड़ रहा है।

अमिताभ बच्चन ने लिखा, 'ब्रेकिंग न्यूज.. एक चमगादड़ अभी मेरे कमरे में घुस गया है। जलसा के तीसरे फ्लोर पर, जहां हम बैठकर आराम करते थे। इस एरिया में कभी नहीं देखा था। अब पूरे कमरे में अकेले है। मेरे घर में .. मेरे रूम में। और हमारा ही घर मिला उसे। कोरोना तो पीछा छोड़ ही नहीं रहा। उड़ उड़ के आ रहा है कम्बख्त।।'

बता दें कि कोरोना वायरस भारत सहित पूरी दुनिया में कहर बरपा रहा है। देश में अब तक 24 हजार से ज्यादा लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं, जबकि 750 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इस महामारी को रोकने के लिए 3 मई तक लॉकडाउन लागू किया गया है।

फिल्मों की बात करें तो अमिताभ 'चेहरे', 'गुलाबो सिताबो' , 'ब्रह्मास्त्र' और 'झुंड' जैसी फिल्मों में नजर आएंगे।



source https://www.indiatv.in/entertainment/bollywood-amitabh-bachchan-jalsa-bat-enters-his-room-latest-news-706041
Reactions

Post a Comment

0 Comments