विद्या बालन कुकिंग को समझती थीं घरेलू होने का प्रतीक, लॉकडाउन ने बदल दी उनकी सोच

विद्या बालन ने बनाए मोदक Image Source : सोशल मीडिया

बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन ने अपने अभिनय से हमेशा लोगों को हैरान किया है, इस लॉकडाउन के दौरान विद्या हर रोज कुछ ना कुछ नया करने अपने दर्शकों को चौंका रही हैं। इससे पहले हमने विद्या को घर के दिलचस्प काम करते हुए देखा है कि कैसे वह अपने घर को साफ कर रही हैं। अब विद्या कुकिंग करते नजर आईं। आपको बता दें, विद्या खाना बनाना नहीं जानती हैं और उन्हें कुकिग का शौक भी नहीं है लेकिन हाल ही में कुछ दिनों से विद्या खाना बनाने की कोशिश कर रही हैं। हाल ही में विद्या मोदक बनाती नजर आईं।

मोदक विद्या को बहुत पसंद है और इस लॉकडाउन में विद्या ने मजेदार तरीके से मोदक बनाया। इस लॉकडाउन के दौरान हमने कई मशहूर हस्तियों को इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खाना बनाते और तस्वीरें पोस्ट करते देखा है। हमने काफी संख्या में ऐसे अभिनेताओं को देखा है जो पिछले कुछ समय से अपने कुकिंग वीडियो और तस्वीरों को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं और अब विद्या भी उसी कड़ी में जुड़ गई हैं। 

विद्या ने उल्लासपूर्वक कहा, "मैंने हमेशा खाना पकाने को घरेलू होने के प्रतीक के रूप में देखा, लेकिन लॉकडाउन में यह एक नई खोज है।" 

विद्या हमेशा महिलाओं की केंद्रित भूमिका निभाने के लिए जानी जाती हैं और उनकी यह राय थी कि खाना बनाना एक बहुत ही घरेलू भूमिका है और वह इसमें पूरी तरह से फिट नहीं होंगी, लेकिन इस लॉकडाउन ने उन्हें एक नई विशेषता का पता चला और वह अब उसका पूरे दिल से आनंद ले रही हैं। 

View this post on Instagram

#VidyaBalan gets cooking during quarantine.

A post shared by TeluguShowTime (@telugushowtime) on

विद्या अपनी बहुप्रतीक्षित शकुंतला देवी के साथ अपने दर्शकों के बीच धूम मचाने जा रही है,उम्मीद की जा रही है कि वह लॉकडाउन के बाद स्क्रीन हिट करेगी और साथ ही वह बहुचर्चित फिल्म शेरनी में भी नजर आएगी, जिसमें पहली बार वह एक वन अधिकारी की भूमिका निभाती नजर आएंगी।



source https://www.indiatv.in/entertainment/bollywood-vidya-balan-understood-cooking-as-a-symbol-of-being-domestic-lockdown-changed-her-thinking-705587
Reactions

Post a Comment

0 Comments