कोरोना वायरस के कारण पिता की पुण्यतिथि पर खास रस्में अदा नहीं कर पाईं लता मंगेशकर, लिखा इमोशनल पोस्ट

पिता की पुण्यतिथि पर भावुक हुईं लता मंगेशकर Image Source : TWITTER

मुंबई: पाश्र्वगायिका लता मंगेशकर ने खुलासा किया है कि कोविड-19 महामारी के कारण वह अपने पिता की 78वीं पुण्यतिथि पर कुछ खास रस्में नहीं अदा कर सकीं। 90 वर्षीय गायिका ने अपने दिवंगत पिता पंडित दीनानाथ मंगेशकर की पुण्यतिथि पर उन्हें ट्विटर के माध्यम से श्रद्धांजलि दी।

उन्होंने लिखा, "आज मेरे परमपूज्य पिताजी मास्टर दीनानाथ मंगेशकर जी की 78वीं पुण्यतिथि है। इस साल हम कोरोना की वजह से पुण्यतिथि का कार्यक्रम नहीं कर सके, इसका हमें दुख है। इस साल हम दीनानाथ प्रतिष्ठान की तरफ प्रीति पाटकर जी की प्रेरणा फाउंडेशन को पांच लाख और मेरी तरफ से दस लाख की राशि दे रहे हैं।"

वहीं लता मंगेशकर ने सोशल मीडिया के माध्यम से क्रिकेट के आईकन सचिन तेंदुलकर को शुक्रवार को उनके जन्मदिन की बधाई दी।



source https://www.indiatv.in/entertainment/bollywood-lata-mangeshkar-voice-message-on-her-father-master-dinanath-mangeshkar-death-anniversary-705820
Reactions

Post a Comment

0 Comments