मुंबई: पाश्र्वगायिका लता मंगेशकर ने खुलासा किया है कि कोविड-19 महामारी के कारण वह अपने पिता की 78वीं पुण्यतिथि पर कुछ खास रस्में नहीं अदा कर सकीं। 90 वर्षीय गायिका ने अपने दिवंगत पिता पंडित दीनानाथ मंगेशकर की पुण्यतिथि पर उन्हें ट्विटर के माध्यम से श्रद्धांजलि दी।
उन्होंने लिखा, "आज मेरे परमपूज्य पिताजी मास्टर दीनानाथ मंगेशकर जी की 78वीं पुण्यतिथि है। इस साल हम कोरोना की वजह से पुण्यतिथि का कार्यक्रम नहीं कर सके, इसका हमें दुख है। इस साल हम दीनानाथ प्रतिष्ठान की तरफ प्रीति पाटकर जी की प्रेरणा फाउंडेशन को पांच लाख और मेरी तरफ से दस लाख की राशि दे रहे हैं।"
आज मेरे परमपूज्य पिताजी मास्टर दीनानाथ मंगेशकर जी की 78वी पुण्यतिथि है.इस साल हम कोरोना की वजह से पुण्यतिथि का कार्यक्रम नहीं कर सके इसका हमें दुख है.इस साल हम दीनानाथ प्रतिष्ठान की तरफ़ प्रीति पाटकर जी की प्रेरणा फ़ाउंडेशन को पाँच लाख और मेरी तरफ़ से दस लाख की राशि दे रहे हैं. pic.twitter.com/ar8VXM1hEq
— Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) April 24, 2020
वहीं लता मंगेशकर ने सोशल मीडिया के माध्यम से क्रिकेट के आईकन सचिन तेंदुलकर को शुक्रवार को उनके जन्मदिन की बधाई दी।
नमस्कार सचिन. आपको जनमदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएँ.ईश्वर करे आप की उम्र लम्बी हो और आप हमेशा सुखी रहे ये मेरी मंगल कामना. घरी सगळ्यांना माझा नमस्कार. @sachin_rt pic.twitter.com/7yL1QQPPkI
— Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) April 24, 2020
source https://www.indiatv.in/entertainment/bollywood-lata-mangeshkar-voice-message-on-her-father-master-dinanath-mangeshkar-death-anniversary-705820
0 Comments