टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई बिग बॉस 13 खत्म होने के बाद से लगातार लाइमलाइट में हैं। शो के अंदर ही उनके एक्स ब्वॉयफ्रेंड अरहान खान को लेकर कई बातें सामने आई थीं, जिसके बाद दोनों के रास्ते अलग हो गए। हाल ही में फैंस ने सोशल मीडिया पर उनके कथित बैंक अकाउंट के स्टेटमेंट शेयर कर अरहान से माफी मांगने की मांग की थी। इसमें दावा किया गया कि जब रश्मि शो के अंदर थीं, तब उनके अकाउंट से अरहान के खाते में लाखों रुपये ट्रांसफर किए गए हैं। अब एक्ट्रेस लाइव चैट करते समय इमोशनल हो गईं और कहा कि 'गलती थी मैंने प्यार किया।'
'दिल से दिल तक' एक्ट्रेस ने लाइव चैट में कंफेस किया किया कि वो अरहान के साथ रिलेशनशिप में थीं। उन्होंने कहा, 'हां, हम एक रिश्ते में थे। हम कई महीनों तक साथ रहे और उसके बीच हमने एक-दूसरे के साथ कई सारी जानकारियां शेयर कीं। हां, मैं किसी के अतीत के बारे में कुछ नहीं जानती थी, लेकिन मैंने उस पर भरोसा किया था।'
रश्मि देसाई ने आगे कहा, 'मुझे नहीं पता था कि इसकी इतनी बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी। मैं इमोशनल रूप से शामिल थी। मैंने अपने प्रियजनों के लिए जो कुछ भी किया है, उसे बताने की जरूरत नहीं है। मैं बताना चाहती हूं कि अगर कोई आपको रहने के लिए घर देता है, अच्छी लाइफस्टाइल देता है और स्टाफ शेयर करता है तो ये बड़ी बात है। मैं सेल्फ मेड लड़की हूं और किसी से कुछ नहीं लिया है। मैंने मदद की है, लेकिन कुछ लोग इसे स्वीकार नहीं करना चाहते।'
एक्ट्रेस ने देवोलीना भट्टाचार्जी और अपने परिवार को लेकर कहा कि ये सभी मुझे बहुत पसंद करते हैं। देवो ने बतौर दोस्त उनका बहुत साथ दिया है। उन्होंने कहा, 'मेरे पास काम करने के लिए बहुत कुछ है। इसलिए मुझे अब अपने अतीत के बारे में बात नहीं करनी है।'
गौरतलब है कि बिग बॉस 13 में देवोलीना भट्टाचार्जी भी नज़र आई थीं। हालांकि, अपनी हेल्थ प्रॉब्लम को लेकर उन्होंने शो छोड़ दिया था।
source https://www.indiatv.in/entertainment/tv-rashami-desai-live-chat-arhaan-khan-latest-news-705833
0 Comments