लॉकडाउन में भूमि पेडनेकर ने घर में ही कर ली खेती, बैंगन और हरी मिर्च सहित ये सब्जियां उगाईं

भूमि पेडनेकर ने घर पर ही उगाईं सब्जियां Image Source : INSTAGRAM

कोरोना वायरस के चलते लागू किए गए लॉकडाउन में बॉलीवुड की जानी-मानी हस्तियां अपना पसंदीदा काम कर रही हैं। एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने भी समय का सदुपयोग करते हुए घर पर ही सब्जियां उगाई हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर कर अपनी खुशी जाहिर की है।

एक्ट्रेस ने बताया कि इनको उगाने में करीब एक महीने का वक्त लगा है। उन्होंने बैंगन, मेथी, चोलाई का साग और हरी मिर्च की फोटो शेयर की है, जो उन्होंने घर पर ही उगाई है।

गौरतलब है कि कोरोना वायरस ने भारत सहित पूरी दुनिया में कहर बरपाया हुआ है। इसे फैलने से रोकने के लिए देश में 3 मई तक लॉकडाउन लागू किया गया है। वहीं, अब तक 24 हजार से ज्यादा लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं, जबकि 750 से ज्यादा लोग जान गवां चुके हैं।



source https://www.indiatv.in/entertainment/bollywood-bhumi-pednekar-grows-vegetables-in-home-during-lockdown-706043
Reactions

Post a Comment

0 Comments