कोरोना वायरस के चलते लागू किए गए लॉकडाउन के तहत लगभग सभी लोग घर में रहने को मजबूर हैं। ऐसे में कोई अपनी फिटनेस पर ध्यान दे रहा है तो कुछ किचन में अपनी फेवरेट डिशेज बना रहे हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान भी जमकर वर्कआउट कर रही हैं, लेकिन उनके भाई इब्राहिम भी उनका साथ दे रहे हैं। दोनों की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सारा अली खान ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'नॉक नॉक, कौन है? हम नहीं हैं, क्योंकि हम वर्कआउट कर रहे हैं। हां, हम में फफी सिंह भी है। #happyweekend #stayhome #staysafe #staypositive'
बता दें कि सारा अपनी मां अमृता सिंह और भाई इब्राहिम के साथ जमकर मस्ती भी करती हैं। उनके फनी वीडियो खूब वायरल होते हैं।
फिल्मों की बात करें तो सारा वरुण धवन के साथ 'कूली नंबर वन' के रीमेक में नज़र आएंगी, जिसे डेविड धवन डायरेक्ट कर रहे हैं। इसके अलावा वो अक्षय कुमार और धनुष के साथ 'अतरंगी रे' में भी काम करेंगी।
source https://www.indiatv.in/entertainment/bollywood-sara-ali-khan-ibrahim-ali-khan-workout-photo-goes-viral-706044
0 Comments